Monday, June 5, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन : माधवनगर अस्पताल में निजातपुरा निवासी महिला की मौत

उज्जैन : माधवनगर अस्पताल में निजातपुरा निवासी महिला की मौत

सात दिन पूर्व निजी अस्पताल में एंटीजन टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद दो दिन पहले सरकारी में आरटीपीसीआर आई थी नेगेटिव

नहीं लगवाया था वैक्सीन का एक भी डोज़

उज्जैन। गुरुवार को उज्जैन में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, तीसरी लहर में कोविड टेस्ट (एंटीजन) ​रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर महिला माधवनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसकी आज सुबह मौत हो गई। चार दिनों से महिला माधव नगर अस्पताल में भर्ती थी।

164 घरों को एपिसेंटर घोषित

दो दिन पूर्व माधवनगर अस्पताल में ही आरटीपीसीआर कराने पर रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। महिला को ब्रेन स्ट्रोक, बीपी तथा शुगर की बीमारी भी थी। उसे कोरोना वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगी थी।

Screenshot 20220105 164637

महिला का निजी अस्पताल में एंटीजन टेस्ट किया गया था जो पाजिटिव आया था, लेकिन माधव नगर अस्पताल में आरटीपीसीआर निगेटिव आया था। इस कारण उसे कोरोना से मौत की श्रेणी में नहीं माना जा रहा है। बताया जाता हैं कि महिला के फेफड़ों में इन्फेक्शन फैल गया था। उसे आक्सीजन सपोर्ट के अलावा रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाए गए थे।

उज्जैन:ऐसे कैसे लड़ेगें कोरोना संक्रमण से…अभी भी मास्क को लेकर बना रहे बहाने…

हालत गंभीर होने पर वेंटिलेटर पर भी रखा गया था, लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। इसके बाद कोरोना गाइडलाइन के तहत अंतिम संस्कार करवाया गया है। वहीँ एक और गंभीर महिला मरीज को इंदौर रेफर किया गया है। एक अन्य महिला की हालत भी माधवनगर अस्पताल में गंभीर बानी हुई है

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!