उज्जैन।पुलिस द्वारा आगामी पर्व और त्यौहारों के मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से ड्रोन की मदद ली जा रही है।
एक दिन पहले पुलिस ने महाकाल थाना क्षत्र के संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से तलाशी अभियान चलाया था और आज सुबह चिमनगंज थाना क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्रों में तलाशी ली गई।
टीआई जितेन्द्र भास्कर ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांधी नगर, मोहन नगर, अंकपात मार्ग, बुधवारिया, निकास चौराहा सहित हिन्दू मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में ड्रोन की मदद से घरों की छतों की तलाशी ली गई है।
आगामी पर्व और त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस द्वारा सुरक्षा के मान से सतर्कता बरती जा रही है। कल शाम को पुलिस ने शहर के मार्गों पर फलैग मार्च भी किया था।