पोस्टमार्टम के बाद परिजन रात को ही शव सतना ले गए
उज्जैन। शनिवार देर रात इंजीनियर की हत्या के मामले में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिले हैं जिनके आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। मृतक के परिजन उज्जैन पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद शव को सतना लेकर रवाना हो गए।
पंकज पिता शीतल प्रसाद कनोजिया 28 वर्ष निवासी चन्हैरा जिला सतना हालमुकाम तिरूपति गोल्ड कालोनी की शनिवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने जीरोपाइंट ब्रिज के पास ढांचा भवन जाने वाले रोड़ पर चाकू मारकर हत्या कर दी थी। मामले में उसके दोस्त सुदामा पिता कन्हैयालाल डोडिया निवासी पीपलू थाना बडऩगर की रिपोर्ट पर हत्या का केस दर्ज कर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की। एएसपी अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की शिनाख्त हुई है। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किये गये हैं। पंकज की हत्या के पीछे क्या मकसद था इसकी जानकारी बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद ही सामने आयेगी।