एक किलो 455 ग्राम गांजे के साथ एक्टिवा, मोबाइल जब्त
उज्जैन। नागझिरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करते हुए एक्टिवा की डिक्की में गांजा छुपाकर ले जा रहे तस्कर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्रवाई की।
टीआई विक्रम इवने ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक एक्टिवा वाहन की डिक्की में गांजा छुपाकर ग्राम धतरावदा करोंदिया के बीच खेत जंगल पुरानी ईंट भट्टे के पास से गुजर रहा है।
इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर सागर पिता राधेश्याम मालवीय निवासी शास्त्री नगर को पकड़ा और उसकी एक्टिवा की तलाशी ली जिसमें एक किलो 455 ग्राम गांजा रखा था।
सागर के खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्रवाई करते हुए उसकी एक्टिवा, मोबाइल फोन जब्त किये गये। बताया जाता है कि सागर देवास से गांजा लाकर बेचता है जिससे पूछताछ की जा रही है।