उज्जैन। अज्ञात कारणों के चलते दो युवकों ने फिनायल पीकर और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों का पोस्टमार्टम कराया।
नानाखेड़ा पुलिस ने बताया कि लवदीप पिता दिलीप सेंगर 22 वर्ष निवासी महेश विहार अपनी मां के साथ रहता था। कल लवदीप ने अज्ञात कारणों के चलते फिनायल पी लिया।
मां ने उसे प्रायवेट अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई। इसी प्रकार बहादुर पिता नानूराम प्रजापत 40 वर्ष निवासी ब्रजराजखेड़ी ने अज्ञात कारणों के चलते रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या की।
उसकी मां सुदरबाई ने बेटे को फांसी पर लटके देखा। परिजनों का कहना है कि बहादुर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। चिंतामण पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया।