दो युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर, परिजनों ने लगाये आरोप
उज्जैन। मिस्त्री का काम करने वाले तीन युवक काम के बाद बाइक से घर लौट रहे थे तभी सुरासा में रात 9 बजे कंटेनर ने ओवरटेक कर उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में दो युवकों की मृत्यु हो गई और तीसरे का उपचार जारी है।
सादिक पटेल पिता सलीम 25 वर्ष निवासी कालियादेह, जावेद पिता अंसार पटेल 22 वर्ष निवासी बदरखां, अरबाद पिता आशिक 20 वर्ष निवासी कालियादेह तीनों मिस्त्री का काम करते थे और मंगलवार को पिपलीनाका साइड पर काम करने के बाद बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे।
रात 9 बजे तीनों सुरासा से गुजर रहे थे तभी स्कूल टाइम कंपनी के कंटेनर ने ओवरटेक के चक्कर में बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में सादिक और जावेद की मृत्यु हो गई जबकि अरबाज का प्रायवेट अस्पताल में उपचार जारी है।
मृतकों के परिजनों ने आरोप लगाया कि किसी मकसद के चलते दुर्घटना को अंजाम दिया गया है। कंटेनर चालक वाहन लेकर मौके से भाग गया। चिमनगंज पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों का पीएम कराया।