Wednesday, May 31, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:कर्जदारों से परेशान होकर जहर खाया, मौत...

उज्जैन:कर्जदारों से परेशान होकर जहर खाया, मौत…

मुख्यमंत्री शिवराज के निर्देश के बाद…पुलिस ने सूदखोरों के खिलाफ दर्ज किये केस

उज्जैन।सूदखोरों से परेशान भोपाल में एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में सूदखोरों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिये जिसका परिणाम यह हुआ कि शहर के तीन थानों में सूदखोरों के खिलाफ केस दर्ज किये गये, लेकिन बीती रात ही एक अधेड़ ने सूदखोरों से प्रताडि़त होकर जहर खा लिया। प्रायवेट अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

नारायण पिता रतनलाल वर्मा 50 वर्ष निवासी पिपल्यानाथ थाना राघवी ने पत्नी गीता के उपचार के लिये लोगों से 10-15 प्रतिशत ब्याज पर कर्जा लिया। पत्नी की मौत के बाद नारायण कानीपुरा स्थित खेत पर चौकीदारी करने लगा। कर्जदारों द्वारा उस पर रुपये लौटाने के लिये दबाव बनाया गया। इससे परेशान होकर बीती रात नारायण ने जहर खा लिया। परिजनों ने उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर उसे इंदौर रैफर किया गया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।

addd

10 हजार रुपये 40 प्रतिशत ब्याज पर लिये
मोहम्मद अकील पिता मोहम्मद बशीर 45 वर्ष निवासी चंदन नगर आगर नाका ने रईसा बी पति बाबू खां निवासी चंदन नगर से दो वर्ष पहले 10 हजार रुपये 40 प्रतिशत ब्याज पर उधार लिये। अकील ने उधार रुपये के बदले बैंक ऑफ इंडिया के हस्ताक्षर किये हुए ब्लैंक चेक रईसा बी को दिये। 10 हजार के बदले 60 हजार रुपये लौटाये और रईसा बी से ब्लैंक चेक वापस मांगे लेकिन उसने चेक देने से इंकार कर दिया और कहा कि 70 हजार रुपये बाकि हैं यदि रुपये नहीं दिये तो बेटी परवीन और जूली से थाने में रिपोर्ट डलवाकर बंद कराऊंगी। अकील के अलावा आशिक पिता रसीद ने भी रईसा बी से 6 हजार रुपये उधार लिये थे और ब्याज सहित 15 हजार रुपये लौटाये लेकिन रईसा बी ने उससे भी और रुपयों की मांग की। दोनों आवेदनों की जांच के बाद चिमनगंज पुलिस ने रईसा बी के खिलाफ कर्जा एक्ट के तहत केस दर्ज किया।

लॉकडाऊन में ठेला लगाने 50 हजार लिये और 80 हजार लौटाये
दिनेश पिता जगन्नाथ टेटवाल 44 वर्ष निवासी महावीर एवेन्यू फल का ठेला लगाकर व्यवसाय करता है। दिनेश ने माधव नगर थाने में नरेन्द्र यादव निवासी देसाई नगर के खिलाफ कर्जा एक्ट में केस दर्ज कराया। दिनेश ने पुलिस को आवेदन में बताया कि नरेन्द्र यादव से लॉकडाऊन में 50 हजार रुपये 10 प्रतिशत ब्याज पर उधार लिये जिसके बदले फेडरल बैंक का हस्ताक्षर किया हुआ ब्लैंक चेक दिया था। 50 हजार के बदले 80 हजार रुपये लौटाने के बाद भी नरेन्द्र यादव द्वारा और रुपयों की मांग की जा रही थी। जब उससे चैक वापस मांगा तो नरेन्द्र ने कहा कि अभी 50 हजार रुपये और बाकि हैं। रुपये नहीं दिये तो चेक बाउंस कराकर उसके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएंगे।

शिक्षक किश्त देने से चूका तो घर आकर धमकाया…
इंद्रा पति संतोष कुमार माली निवासी परवाना नगर ने नीलगंगा थाने में जगदीश पिता रूगनाथ धानक निवासी व्यास नगर और जयराम के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया जिसमें लिखा कि पति संतोष कुमार माली शिक्षक हैं। वर्ष 2017 में जगदीश धानक से 2 लाख 20 हजार रुपये 5 प्रतिशत ब्याज पर उधार लिये और उसके रिश्तेदार जयराम से 1 लाख 20 हजार रुपये ब्याज पर लिये थे जिसकी 5 हजार रुपये प्रतिमाह किश्त दे रहे थे। पिछले 6 माह से आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने पर किश्त जमा नहीं की तो जगदीश व जयराम ने घर आकर पति को जान से मारने की धमकी दी और रुपयों की मांग की। इंद्रा माली की शिकायत पर नीलगंगा पुलिस ने उक्त दोनों कर्जदारों के खिलाफ कर्जा एक्ट के तहत केस दर्ज किया। एएसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि जिले के सभी थानों में सुदखोरों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!