Sunday, October 1, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:कल शहर में नहीं होगा जल प्रदाय

उज्जैन:कल शहर में नहीं होगा जल प्रदाय

उज्जैन। गंभीर प्लांट पर विद्युत संधारण कार्य के चलते 15 जुलाई को शहर में जल प्रदाय नहीं किया जाएगा। पीएचई कंट्रोल रूम मे अनुसार आज 14 जुलाई को पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा गंभीर इनटेक वेल और प्लांट की विद्युत लाइन का संधारण कार्य किया जा रहा है।

38

इसके लिए विद्युत सप्लाय बंद रही। ऐसे में प्लांट नहीं चलने की वजह से शहर की जल प्रदाय टंकियों का भरना संभव नहीं हुआ। टंकी नहीं भरे जाने की स्थिति में 15 जुलाई को शहर में जल प्रदाय नहीं किया जाएगा।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर