जहर खाने वाली युवती की हालत स्थिर
उज्जैन। पंवासा की युवती के साथ लिव इन रिलेशन में रहने वाले कांग्रेस नेता के पुत्र की जहर खाने के बाद मृत्यु हो गई थी।
उसके शव का नीलगंगा पुलिस ने सुबह पोस्टमार्टम कराया जबकि उसके साथ जहर खाने वाली युवती की हालत स्थिर बनी हुई है।
पुलिस ने बताया कि रजत पिता संजय यादव की गुरुवार को जहर खाने से मृत्यु हो गई थी। शव का सुबह पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द किया गया।
रजत पंवासा क्षेत्र में रहने वाली युवती के साथ करीब एक वर्ष से कृष्णा परिसर में लिव इन रिलेशन में रह रहा था। रजत और युवती के बीच कहासुनी के बाद दोनों ने ही जहरीला पदार्थ खा लिया था।
रजत को उसके परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया जबकि जहर खाने वाली युवती की हालत स्थिर बनी हुई है और उसका उपचार जारी है।