उज्जैन। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उज्जैन की छात्रा कु. कावेरी भटनागर ने देश-विदेश में कथक नृत्य में नाम कमाने के साथ-साथ अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को पराजित कर कक्षा 12वीं में 500 में से 441 लाकर 88.2 प्रतिशत बनाकर अपने माता पिता एवं विद्यालय का नाम रोशन किया है। कावेरी ने कमर और जोड़ों में अत्यधिक कष्ट होने के बाबजूद विषम परिस्थितियों में पढ़ाई कर परीक्षा हॉल में तकियों के सहारे बैठ कर परीक्षा दी। वे एक योग्य विद्यार्थी होने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर की कथक नृत्यांगना भी हैं। जानकारी राजेश गंधरा ने दी।