Sunday, May 28, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:किसान ने पेड़ पर फांसी लगाकर दी जान

उज्जैन:किसान ने पेड़ पर फांसी लगाकर दी जान

परिजनों ने कहा … डेढ़ माह से मानसिक संतुलन ठीक नहीं था

उज्जैन। भेरूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम धुलेटिया में रहने वाले किसान ने अज्ञात कारणों के चलते पेड़ पर मफलर से फांसी लगा ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया। हीरालाल पिता बद्रीलाल 45 वर्ष निवासी धुलेटिया सुबह घर से खेत पर पानी फेरने निकला था।

कुछ देर बाद उसका भतीजा राजेश खेत पर पहुंचा तो देखा कि हीरालाल बरगद के पेड़ पर फांसी पर लटका था। उसने परिजनों व पुलिस को सूचना दी। परिजनों ने बताया कि हीरालाल का पिछले डेढ़ माह से मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। उसके तीन बच्चे हैं, वह खेती करता था, लेकिन फांसी किन कारणों के चलते लगाई इसकी जानकारी किसी को नहीं।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर