कोठी पर अपर आयुक्त कार्यालय में लगी आग
लकड़ी की सीढिय़ों सहित अन्य सामान जलकर खाक
उज्जैन।कोठी पैलेस से नए कलेक्टर भवन में सामान शिफ्ट किया जा रहा है। इस बीच आज सुबह अपर आयुक्त कार्यालय में आग लग गई। कुछ देर में वहां पहुंची दमकलों ने आग पर काबू पाया।
आज सुबह 10 बजे अपर आयुक्त के रीडर धनराज पालीवाल कार्यालय पहुंचे तो उन्होंने आग लगी देखी। इसके बाद सूचना फायर ब्रिगेड को दी। वहां से दो दमकलेें मौके पर पहुंची।
बताया जाता है कि शार्टसर्किट के कारण पहले मीटर में आग लगी। इससे बाद लकड़ी की सीढिय़ां जलने लगी। फायर ब्रिगेड से पहुंची दो दमकलों ने आग बुझाई। कोठी से कई कार्यालयों का सामान और फाइलें नए भवन में शिफ्ट किए जा चुके हंै।
अब कुछ ही सामान बचा जो धीरे-धीरे वहां पहुंचाया जा रहा है। कुछ वर्ष पहले भी कोठी के रिकार्ड रूम में भीषण आग लग गई थी जिससे कई फाइलें भी जल गई थी।