Thursday, June 1, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:कोठी पर अपर आयुक्त कार्यालय में लगी आग

उज्जैन:कोठी पर अपर आयुक्त कार्यालय में लगी आग

कोठी पर अपर आयुक्त कार्यालय में लगी आग

लकड़ी की सीढिय़ों सहित अन्य सामान जलकर खाक

उज्जैन।कोठी पैलेस से नए कलेक्टर भवन में सामान शिफ्ट किया जा रहा है। इस बीच आज सुबह अपर आयुक्त कार्यालय में आग लग गई। कुछ देर में वहां पहुंची दमकलों ने आग पर काबू पाया।

Whatsg
आज सुबह 10 बजे अपर आयुक्त के रीडर धनराज पालीवाल कार्यालय पहुंचे तो उन्होंने आग लगी देखी। इसके बाद सूचना फायर ब्रिगेड को दी। वहां से दो दमकलेें मौके पर पहुंची।

pp Im

बताया जाता है कि शार्टसर्किट के कारण पहले मीटर में आग लगी। इससे बाद लकड़ी की सीढिय़ां जलने लगी। फायर ब्रिगेड से पहुंची दो दमकलों ने आग बुझाई। कोठी से कई कार्यालयों का सामान और फाइलें नए भवन में शिफ्ट किए जा चुके हंै।

Image

अब कुछ ही सामान बचा जो धीरे-धीरे वहां पहुंचाया जा रहा है। कुछ वर्ष पहले भी कोठी के रिकार्ड रूम में भीषण आग लग गई थी जिससे कई फाइलें भी जल गई थी।

ad

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!