Wednesday, May 31, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:कोरोना तीसरी लहर की आशंका के बीच नाइट कर्फ्यू बढ़ाया

उज्जैन:कोरोना तीसरी लहर की आशंका के बीच नाइट कर्फ्यू बढ़ाया

उज्जैन। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच शासन प्रशासन ने रात का कफ्र्यू जारी रखने का फैसला लिया हैं। नाइट कफ्र्यू को 31 अगस्त तक बढ़ाया दिया गया हैं। यह रात 11 से सुबह 6 बजे तक रहेगा गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने आदेश जारी किए है। सरकार ने इसे 31 अगस्त तक आगे बढ़ा दिया है। इसके साथ अन्य प्रतिबंध भी जारी रखे गए हैं। सिनेमाघर और जिम 50 प्रतिशत क्षमता से ही खोले जा सकेंगे।

उक्त प्रतिबंध शहरों में ही लागू रहेंगे। बता दें कि सरकार ने 14 और 19 जुलाई को कोरोना के प्रतिबंधों में थोड़ी ढिलाई दी थी, लेकिन नाइट कफ्र्यू नहीं हटाया था। वर्तमान में नाइट कफ्र्यू ू रात 11 से सुबह 6 बजे तक लागू है। हालांकि, शहर में इसका पालन देखने को नहीं मिल रहा। लोगों को देर रात तक घूमते देखा जा सकता है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!