Monday, June 5, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:कोविड थर्ड वेव में एक और मृत्यु

उज्जैन:कोविड थर्ड वेव में एक और मृत्यु

कोरोना संक्रमण के 196 नए मरीज,1660 होम आइसोलेशन

उज्जैन।कोविड थर्ड वेव में एक और मरीज की मृत्यु हो गई है। बुजुर्ग मरीज को घबराहट होने पर फ्रीगंज के निजी अस्पताल में ले जाया गया था। उनका कोविड टेस्ट करवाया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई। शुक्रवार को ही 6५ साल के मरीज की मौत हुई थी, उसके बाद लगातार यह दूसरी मौत है इस तरह कोरोना की तीनों लहर में मरने वालों की संख्या 173 हो गई हैं। इधर शनिवार को जिले में 196 नए मरीज सामने आए हैं।

क्या कोरोना की तीसरी लहर में उज्जैन जिला गंभीर स्थिति की और बढ रहा हैं? यह सवाल सभी के मन में हैं। दरअसल जिले में मरीजों की संख्या लगातार 200 के आसपास या उससे अधिक बनी हुई हैं। वहीं कोविड थर्ड वेव में दो ऑफिशल डेथ भी हो चुकी हैं। शनिवार को एक और कोरोना पॉजिटिव की मौत हुई हैं।

बताया जाता है कि 97 साल के बुजुर्ग को घबराहट होने पर परिवार के लोग शनिवार को प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे थे। यहां उनकी कोरोना जांच करवाई गई तो पॉजिटिव पाए गए। कोविड प्रोटोकॉल के तहत उनका इलाज किया जा रहा था कि इसी दौरान उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों का कहना है कि बदलते मौसम और कोल्ड वायरस के सक्रिय रहने से लोग बीमार हो रहे हैं। बुजुर्ग या पूर्व से गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों के संक्रमित पाए जाने पर ज्यादा खतरा बना रहता है। ऐसे में लोगों को अवेयर रहना होगा। बीमार लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें और भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।

मास्क नहीं लगाने पर स्पॉट फाइन के साथ अस्थायी जेल भी जाना होगा 4373 लापरवाह को पकड़ा

उज्जैन में कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ अब सख्ती की जाएगी, जो भी लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करेंगे उन्हें अस्थाई जेल भेजा जाएगा। शहर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस प्रशासन का अमला तैनात रहेगा। गाईडलाइन पालन नही करने वालो पर कार्यवाही होगी।

कोरोना पॉजिटिव केस लगातार बढ़ाने के बाद भी सड़कों पर बेपरवाह (मास्क पहने बगैर) निकलने वालों की कमी नहीं हैं। शहर में 2 से 22 जनवरी तक 4373 लापरवाह को पकडा और इनसे 4.94 लाख रु. का स्पॉट फाइन वसूला गया। मास्क का उपयोग नहीं करने वालों के खिलाफ स्पॉट फाइन टीम द्वारा शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्रवाई की गई हैं। इसमें महाकाल थाने में 402, खारा कुआं में 401, कोतवाली में 332, चिमनगंज थाने में450, माधवनगर थाने में 531, देवास गेट थाने में 210 जीवाजी गंज थाने में 529, भैरवगढ़ थाने में 133, नानाखेड़ा में 344, नागझिरी थाने में 392, नीलगंगा थाने 200, पंवासा थाने में 231, और चिंतामन थाना क्षेत्र में 226 लोगों के खिलाफ स्पॉट फाइन की कार्रवाई की जा चुकी है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!