Sunday, September 24, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीउज्जैन:क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने टीमें रवाना

उज्जैन:क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने टीमें रवाना

उज्जैन।भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय अभिभाषक क्रिकेट टूर्नामेंट 20-20 में भाग लेने के लिए मंडल अभिभाषक संघ उज्जैन की दो टीमों को अभिभाषक संघ के अध्यक्ष-पं. रविंद्र त्रिवेदी, उपाध्यक्ष-पं. नितिन जोशी, कोषाध्यक्ष-अमित उपाध्याय, सचिव-प्रकाश चौबे, सहसचिव-मुकेश अग्रवाल, सहसचिव हेमंत वाडिया एवं पूर्व अध्यक्ष पंडित दिनेश पंड्या, पंडित योगेश व्यास एवं हरदयालसिंह ठाकुर एडवोकेट आदि ने खिलाडिय़ों का पुष्पमालाओं से स्वागत कर टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए विदाई दी। पहली टीम के कप्तान-गौरव शर्मा, उप कप्तान-हेमंत गिरजे व दूसरी टीम के कप्तान-नीलेश योगी तथा उप कप्तान विकास कपूर के नेतृत्व में टीम रवाना हुई।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर