परिजनों को हार्ट अटैक की आशंका
उज्जैन। चिंतामण क्षेत्र में रहने वाले युवक का शव दाऊदखेड़ी स्थित खेत में पड़ा मिला। परिजनों ने मौत के पीछे हार्टअटैक की आशंका जताई। नीलगंगा पुलिसने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है।
मोहन पिता रामूलाल सूर्यवंशी 26 वर्ष निवासी चिंतामण देव नारायण शर्मा के दाऊदखेड़ी स्थित खेत पर हाली का काम करता था। मंगलवार शाम मोहन का शव खेत पर पड़ा मिला। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर ने मोहन को मृत घोषित किया व शव को पीएम रूम में रखवा दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि मोहन के दो बच्चे हैं संभवत: उसकी मृत्यु हार्टअटैक से हुई होगी।