Thursday, June 8, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:खेत में मिला 75 वर्षीय वृद्धा का शव

उज्जैन:खेत में मिला 75 वर्षीय वृद्धा का शव

चार दिन पहले बैंक से पेंशन लेने निकली थी,

भूख प्यास से मौत की आशंका

उज्जैन।चार दिन पहले बैंक से पेंशन लेने अकेली घर से निकली 75 वर्षीय वृद्धा का खेत में शव पड़ा मिला। चिंतामण पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है।लक्ष्मीबाई पति सीताराम 75 वर्ष निवासी टंकारिया पंथ 1 जून को विधवा पेंशन लेने बैंक ऑफ इंडिया लेकोड़ा अकेली गई थी।

पेंशन लेने के बाद वह घर नहीं लौटीं। परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की जिसमें पता चला कि लक्ष्मीबाई पेंशन लेकर घर के लिये रवाना हुई थीं। शनिवार को उमरिया खालसा में रहने वाले बलराम पटेल मजदूरों को लेकर खेत में मिट्टी डालने पहुंचे जहां लक्ष्मीबाई का शव पड़ा देखा।

addd

गांव के लोगों मृतिका की शिनाख्त की। पोते अजय पांचाल ने बताया कि दादी संभवत: रास्ता भटक गई होंगी। जिस खेत में उनकी लाश मिली उसके आसपास कोई मकान या लोगों का आना जाना नहीं है।

संभवत: भूख प्यास से दादी ने दम तोड़ दिया। हालांकि किसी प्रकार की घटना की आशंका भी परिजनों ने नहीं जताई। लक्ष्मीबाई जो आभूषण पहने थे जो शरीर पर ही मिले हैं।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!