Sunday, October 1, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:मां गजलक्ष्मी का 2100 लीटर दूध से अभिषेक

उज्जैन:मां गजलक्ष्मी का 2100 लीटर दूध से अभिषेक

उज्जैन। नईपेठ स्थित प्राचीन गजलक्ष्मी मंदिर में आज दीपोत्सव पर सुबह दुग्धाभिषेक किया गया। पं. राजेश गुरु ने बताया कि सोमवार सुबह 8 से 11बजे तक 2100 लीटर दूध से अभिषेक किया गया।

शाम को माता को छप्पन भोग लगाया जाएगा। इसके दर्शन रात 1 बजे तक किए जा सकेंगे। बुधवार को सुहाग पड़वा का पर्व मनाया जाएगा। इसी दिन सुबह से प्रसाद व सिंदूर का वितरण होगा।

बुधवार को सुहाग पड़वा, बंटेगा सिंदूर

गजलक्ष्मी मंदिर में हर वर्ष सुहाग पड़वा पर महिलाओं को प्रसाद के साथ सिंदूर बांटा जाता है। पं. शर्मा ने बताया कि इस बार सूर्य ग्रहण होने से मंगलवार को मंदिर के पट बंद रहेंगे। बुधवार को सुहाग पड़वा का पर्व मनाया जाएगा। इसी दिन सुबह से प्रसाद व सिंदूर का वितरण होगा।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर