पितृहीन छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किए
उज्जैन। लायंस क्लबस उज्जैन विंग में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एम.जे.एफ. लायन दिलीप धारीवाल की अधिकारिक यात्रा संपन्न हुई। इस अवसर पर पूर्व गवर्नर, पूर्व अध्यक्षों का सम्मान किया गया। साथ ही शासकीय विजयराजे खण्ड 2 मिडिल स्कूल की पितृहीन छात्राओं तथा माधवपुरा प्राथमिक विद्यालय के पितृहीन छात्रों को स्वेटर वितरित
किए गए।