उज्जैन। नागझिरी थाना क्षेत्र स्थित पेट्रोलपंप के पीछे बदमाश ने गाय काटकर गाढ़ दिया। हिंदूवादी संगठन को इसकी जानकारी लगी तो सुबह थाने का घेराव किया जिसके बाद पुलिस ने जेसीबी से खुदाई कराकर गाय को गड्ढे से निकाला और एक बदमाश को हिरासत में लिया।
सुबह हिंदूवादी संगठन के नेताओं ने नागझिरी थाने का घेराव किया और पुलिस को बताया कि भूषण पेट्रोलपंप के पीछे बदमाशों ने गाय काटकर गड्ढा खोदने के बाद उसमें गाड़ दिया है। पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर गाय का शव गड्ढे से निकलवाया और एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी विक्रम इवने ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार किया है व आगे की जांच कर रहे हैं।