उज्जैन। स्वरांगन म्यूजिक ग्रुप एवं दिगंबर जैन सोशल ग्रुप सम्यक द्वारा कालिदास अकादमी के संकुल हाल में स्वर सौंदर्य लता का आयोजन किया जिसमें लता मंगेशकर के यादगार गीत गूंजे।
अतिथि समाजसेवी अनवर पटेल, सुभाष जोशी सहित दिगंबर जैन सोशल ग्रुप सम्यक की डायरेक्टर रुचि कासलीवाल, वीरबाला कासलीवाल, अश्विन कासलीवाल थे। कार्यक्रम में भावना बडज़ात्या, दीपाली झांझरी, नेहा बडज़ात्या, देवेंद्र कांसल, जम्बू नीता धवल आदि मौजूद थे।