Tuesday, October 3, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीउज्जैन:गो-भैंसवंशीय मादा बछिया का टीकाकरण 1 जनवरी से

उज्जैन:गो-भैंसवंशीय मादा बछिया का टीकाकरण 1 जनवरी से

उज्जैन। पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा 1 जनवरी से उज्जैन जिले के सभी 4-8 माह के गो-भैंसवंशीय मादा बछिया का टीकाकरण शुरू हो रहा है। यह कार्यक्रम 1 माह यानी 31 जनवरी तक चलेगा।

कार्यक्रम में पशुपालन विभाग के संबंधित अधिकारी कर्मचारी घर-घर जाकर मादा बछिया का टीकाकरण करेंगे। टीकाकरण की मॉनीटरिंग वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सतत की जाएगी। टीकाकरण से लाभान्वित मादा बछिया गर्भधारण करने पर 7 से 8 माह में गर्भपात से ग्रसित नहीं होगी एवं इनसे पैदा होने वाली संतति में ब्रुसेल्लोसिस नामक बीमारी नहीं होगी।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर