उज्जैन। ग्राम पिपल्या हामा में रहने वाले युवक का भाई खेत पर चाय लेकर गया। घर वाले चाय पी रहे थे उसी दौरान युवक झोपड़ी में पहुंचा और जहरीली दवा पी ली। उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां युवक की मौत हो गई।
राहुल पिता इंदरसिंह राजपूत 20 वर्ष निवासी पिपल्याहामा थाना राघवी का भाई गोविंद खेत पर चाय लेकर पहुंचा। राहुल के परिजन खेत पर चाय पी रहे थे उसी दौरान राहुल झोपड़ी में पहुंचा और जहरीली दवा पी ली। हालत बिगडऩे पर उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि राहुल लॉकडाऊन में घर से चला गया था। दो साल बाद लौटा था। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद जांच शुरू की है।