Saturday, June 10, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:घर से जहर खाकर मंदिर गया और पूजन के बाद बिगडी तबीयत,मौत

उज्जैन:घर से जहर खाकर मंदिर गया और पूजन के बाद बिगडी तबीयत,मौत

घर से जहर खाकर मंदिर गया और पूजन के बाद बिगडी तबीयत

पुत्र वियोग में 70 वर्ष के वृद्ध ने जहर खाकर दी जान

उज्जैन। पाला मोहल्ला तराना में रहने वाले 70 वर्ष के वृद्ध ने पुत्र वियोग में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया।

उंकार सिंह पिता जूझार सिंह 70 वर्ष निवासी पाला मोहल्ला तराना ने रविवार सुबह घर में सल्फास खा ली और मंदिर दर्शन करने चला गया।

मंदिर में दर्शन पूजन के बाद उंकार की तबियत बिगडी तो परिजन प्रायवेट अस्पताल ले गये जहां रात 8 बजे वृद्ध की मृत्यु हो गई। मृतक के भतीजे टीकम सिंह ने बताया कि एक वर्ष 11 माह पहले उंकार के बडे बेटे भारत सिंह लीवर खराब होने की वजह से मृत्यु हो गई थी तभी से वह सदमे में रहते थे।

घर में छोटा बेटा व पत्नी हैं। बडे बेटे की असमय मौत के गम में ही उंकार ने जहर खाकर आत्महत्या की। माधव नगर पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!