Wednesday, May 31, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:घर से 3 लाख लेकर निकला सब्जी बेचने वाला पेड़ पर लटका...

उज्जैन:घर से 3 लाख लेकर निकला सब्जी बेचने वाला पेड़ पर लटका मिला

ग्रामीणों ने लाश देखकर पुलिस को दी सूचना मोबाइल से हुई पहचान

उज्जैन। सब्जी बेचने वाले व्यक्ति की लाश सुबह ग्राम गुनई मोड़ पर ग्रामीणों ने लटकी देखी। जिसकी सूचना घट्टिया पुलिस को दी। पुलिस ने मृतक के पास मिले आधार कार्ड और मोबाइल से उसके परिजनों को सूचना दी और शव को पीएम के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया।

तेजाराम पिता जगन्नाथ माली 55 वर्ष निवासी लसुडिय़ा बेचर थाना कायथा सब्जी बेचता था। उसका शव सुबह गुनई मोड़ स्थित मउड़ी के पेड़ पर लटका ग्रामीणों ने देखा। जिसकी सूचना घट्टिया पुलिस को दी। पुलिस ने तेजाराम की जेब से मिले मोबाइल और आधार कार्ड से उसके परिजनों को सूचना दी।

addd

राजाराम के पुत्र अर्जुन ने बताया कि पिता तीन दिन पहले घर से बिना बताए निकले थे। उनकी खबर नहीं मिलने पर कायथा थाने में सूचना भी दी थी। अर्जुन ने बताया कि पिता ने एक बीघा जमीन 6 लाख में बेची थी। उसी के 1 लाख 5 हजार रुपये लेकर घर से निकले लेकिन वापस नहीं लौटे। तेजराम शराब पीने का आदी था पुलिस ने मृतक की जेब से 500 रुपये बरामद किये हैं। अर्जुन ने बताया कि पिता के पास रखे रुपये कहां गये इसकी भी जानकारी नहीं है, जबकि गुनई में कोई रिश्तेदार भी नहीं रहता।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!