उज्जैन। कलेक्टर द्वारा चायना डोर के क्रय विक्रय को प्रतिबंधित किया गया है बावजूद इसके शहर में कुछ व्यापारी चायना डोर का विक्रय कर रहे हैं। कल महाकाल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर प्लास्टिक की थैली में चायना डोर के गट्टे भरकर जा रहे युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की।
पुलिस ने बताया कि रितीक जाधव पिता दिलीप निवासी मजहर अली का बाड़ा इंदौरगेट प्लास्टिक की थैली में चायना डोर के गट्टे भरकर बेचने निकला था। उसे रंगे हाथों पकड़कर थैली में रखे 50 गट्टे कीमत 15 हजार रुपये के बरामद किये गये। पुलिस ने बताया कि चायना डोर का चोरी छिपे लोगों द्वारा विक्रय किया जा रहा है जिन्हें पकडऩे के लिये प्रयास जारी हैं।