Tuesday, May 30, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:चिंतामण ब्रिज से 13 ग्राम स्मैक के साथ दो युवकों को पकड़ा

उज्जैन:चिंतामण ब्रिज से 13 ग्राम स्मैक के साथ दो युवकों को पकड़ा

डिमांड पर शहर में किसी भी जगह उपलब्ध कराते थे नशा

उज्जैन।नीलगंगा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चिंतामण ब्रिज से दो युवकों को पकड़कर उनके पास से 13 ग्राम स्मैक पावडर बरामद किया। उक्त बदमाश डिमांड आने पर नशे की पुडिय़ा उपलब्ध करवाते थे।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रोहित पिता अनिरूद्ध पंड्या 35 वर्ष निवासी भागसीपुरा और दिलीप उर्फ दिल्लू पिता राजू चौधरी निवासी नीलगंगा झुग्गी झोपड़ी को चिंतामण ब्रिज से गिरफ्तार कर रोहित के पास से 7 ग्राम व दिलीप के पास से 6 ग्राम स्मैक पावडर बरामद किया गया। दोनों युवक से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि वह ग्राहकों की डिमांड पर बताये गये पते के अनुसार मादक पदार्थ की डिलेवरी करते थे।

बदमाश एक हो या दो स्मैक 13 ग्राम ही क्यों..?
नीलगंगा पुलिस पिछले एक माह में लगभग 8 से अधिक लोगों को स्मैक पावडर बेचने के मामले में गिरफ्तार कर चुकी है। खास बात यह कि पुलिस ने अब तक कितने लोगों को पकड़ा उनके पास से 13 ग्राम स्मैक ही बरामद हुई है फिर बदमाशों की संख्या 1 हो या 2 स्मैक की मात्रा उतनी ही रहती है। अकेले नीलगंगा थाना क्षेत्र इतने बड़े पैमाने पर स्मैक पावडर बिकने का कारोबार हो रहा है जिसकी जानकारी अब तक पूर्व के थाना प्रभारियों व स्टाफ को भी नहीं रही या फिर उन्हीं की मिलीभगत से यह कारोबार संचालित हो रहा था यह एसपी के लिये जांच का विषय है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!