बदमाशों के कब्जे से कार भी हुई जब्त, माल बरामद करने के प्रयास
उज्जैन।जीआरपी की क्राइम स्क्वाड ने ट्रेनों में चोरी करने वाली गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद पांच दिन की रिमाण्ड पर लिया है। इस गैंग के सरगना की स्क्वाड को तलाश है जिसके लिये पुलिस टीम पुणे पहुंची।
क्राइम स्क्वाड ने विक्की उर्फ रामचंद्र पिता राजू, किरण पिता भगवान सिंह वाणी, किशोर पिता डोणीराम परमार, धीरज पिता अम्बर वाणी सभी निवासी पुणे को ट्रेनों में चोरी की वारदात करने के मामले में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था जहां से चारों बदमाशों को पांच दिन की पुलिस रिमाण्ड पर सौंपा गया। जीआरपी की टीम चारों बदमाशों को लेकर पुणे पहुंची है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों से चोरी का माल बरामद करने और इनके सरगना हरीश की तलाश की जा रही है।
इन चोरियों का खुलासा
पकड़ाये बदमाशों ने पुलिस पूछताछ में दीपक मेहता निवासी नागपुर की पत्नी का जेवरों से भरा बैग ट्रेन से चोरी करने और एक अन्य चोरी की वारदात कबूली थी। इसके अलावा पुलिस ने गैंग द्वारा वारदातों में प्रयुक्त एक कार भी जब्त की है। पुलिस का कहना है कि पकड़ाये बदमाशों से आधा दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।