उज्जैन। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली छात्रा ने पुलिस आरक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। नीलगंगा पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। महिदपुर निवासी छात्रा प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयारी कर रही है।
वह एक निजी कोचिंग क्लास में पढ़ती है। छात्रा ने शिकायत में बताया नीलगंगा थाने का आरक्षक तेजसिंह पूर्व में महिदपुर में पदस्थ था, फिर इसका तबादला नीलगंगा थाने में हो गया है। आरक्षक का छात्रा से परिचय था। उसने छात्रा से गलत हरकत की। छात्रा ने थाने में आवेदन दिया हैं। थाना प्रभारी तरुण कुरील के अनुसार प्रकरण दर्ज कर विवेचना मे लिया गया हैं