Sunday, June 4, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:जानलेवा चायना डोर से इस वर्ष 50 से अधिक घायल और एक...

उज्जैन:जानलेवा चायना डोर से इस वर्ष 50 से अधिक घायल और एक की मौत

पुलिस और प्रशासन ने प्रतिबंध लगा कर मुँह मोड़ा

उज्जैन।हर साल की तरह इस वर्ष भी प्रशासन ने चायना डोर के विक्रय पर प्रतिबंध लगाकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली, वहीं दूसरी ओर अनेक वाहन चालक जानलेवा चायना व अन्य डोर से घायल होते रहे। हद तो तब हो गई जब कल जीरो पॉइंट ब्रिज पर इस डोर ने युवती की जान ले ली।

पुलिस करती रही दिखावे की कार्रवाई: पतंगबाजी का सीजन दिसंबर से शुरू हो जाता है। इस दौरान लोग देसी और चायना डोर से पतंग उड़ाना शुरू कर देते हैं। पुलिस भी अपनी सक्रियता दिखाने के लिए एक दो लोगों पर कार्रवाई करती और फोटोज शुट कराते नजर आती है लेकिन जानलेवा चायना डोर के बड़े सौदागरों पर कार्रवाई करने से बचती है। इस साल पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्र से कुल 15 लोगों को चायना डोर विक्रय करते पकड़ा और 188 के तहत केस दर्ज कर थाने से छोड़ दिया जबकि डोर का धंधा करने वालों के खिलाफ इससे भी कड़ी कार्रवाई हो सकती थी।

WhatsApp Image 2022 01 10 at 6.16.22 PM

ऐसे लोग आए चपेट में...सामान्य दिनों में वाहन चालक बिना किसी सुरक्षा उपाय के दोपहिया वाहनों से सड़कों पर आवागमन करते हैं लेकिन दिसम्बर और जनवरी माह में दोपहिया वाहनों से सड़कों पर निकलना मौत को बुलावा देने के समान साबित हो जाता है। इस वर्ष चायना और अन्य डोर की चपेट में आने से 50 से अधिक लोग घायल हुए यह आंकड़े सिर्फ जिला अस्पताल के है जबकि इतने ही लोग प्रायवेट अस्पताल में भी पंहुचे हैं। जबकि कल तो जीरो पॉइंट ब्रिज पर इसी डोर ने युवती का गला रेत कर उसकी जान भी ले ली

बनाने वाली फैक्ट्री और होलसेलर पर कार्रवाई कब..? युवती की डोर से गला कटने से मौत के बाद माधव नगर थाना प्रभारी ने बयान दिया कि पतंग उड़ाने वाले और डोर बेचने वाले की तलाश कर सख्त कार्रवाई करेंगे, लेकिन इस बात का पुलिस या प्रशासन के पास कोई जवाब नहीं कि डोर का प्रोडक्शन करने वाली फैक्टरी व होलसेलर पर कार्रवाई कब होगी। यदि ऐसी जानलेवा डोर का उत्पादन ही बंद कर दिया जाये तो कोई इसे कहां से लाएगा।

इनका कहना
चायना डोर के विक्रय पर प्रतिबंध लगाने के साथ एक दर्जन से अधिक लोगों पर कार्रवाई भी की गई है अब मुहिम चलकर ब्रिज और मुख्य मार्गों से पतंग हटवाने के लिए नगर निगम से सम्पर्क किया जाएगा।
अमरेंद्रसिंह, एएसपी सिटी

घटना दु:खद है,अब बड़ी कार्रवाई जल्द
युवती की मृत्यु दुखद घटना है, पुलिस ने चायना डोर बेचने वालों पर कार्रवाई तो की है अब बड़ी कार्रवाई डोर बनाने वालों ओर होलसेलरो पर भी होगी।
संतोष सिंह, आईजी उज्जैन

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!