मोबाइल की होगी जांच, बड़ी बहन ने किया था प्रेम विवाह
उज्जैन। त्रिवेणी के पास स्थित मोती नगर में रहने वाली किशोरी की जली हुई लाश नानाखेड़ा पुलिस ने घर से बरामद की और डॉक्टरों की पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया।
किशोरी के पास से जब्त मोबाइल की जांच भी कराई जा रही है।पुलिस ने बताया कि मंगलवार दोपहर मुस्कान पिता इब्राहिम खां 17 वर्ष निवासी मोती नगर की जली हुई लाश घर से बरामद की गई थी।
मौके पर पहुंचे एसआई आरएल भगत और एफएसएल अधिकारी ने यहां से केरोसीन की बोतल व मोबाइल जब्त किया और शव का डॉक्टरों की पैनल से पोस्टमार्टम कराया था।
पुलिस ने मृतिका के भाई शानू ने पुलिस को बताया कि मुस्कान के पास मोबाइल नहीं था। घर में मोबाइल कैसे आया इसकी जानकारी नहीं।
पुलिस द्वारा जब्त मोबाइल की सायबर टीम द्वारा जांच की जायेगी। पुलिस के अनुसार मृतिका की बड़ी बहन ने कुछ समय पहले प्रेम विवाह किया था जो मालनवासा में रहती है।