15 पंखे, 10 दरिया देने की घोषणा
उज्जैन।चंद्रकला जैन चेरिटेबल ट्रस्ट जयपुर के कीर्ती कुमार पुष्पा सेठी द्वारा प्रज्ञा कला मंच के बैनर तले सूर्य सागर दिगंबर जैन स्कूल को अति आवश्यक उपयोग के लिए इनवर्टर की बैटरी भेंट की। इस अवसर पर प्रज्ञा कला मंच की अध्यक्षा नीलू बडज़ात्या एवं सचिव रश्मि कासलीवाल व अन्य सदस्ययाएं उपस्थित थे।