Monday, June 5, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:टक्कर से युवक की मौत

उज्जैन:टक्कर से युवक की मौत

उज्जैन। हिम्मत सिंह पिता महेन्द्र सिंह चौहान 24 वर्षनिवासी घड़सिंगा थाना इंगोरिया को ट्रक चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। उसे आरडी गार्डी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान हिम्मत सिंह की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया।

तीन मोटर सायकलें चोरी

उज्जैन। जिले में मोटर साइकल चोरी का सिलसिला थम ही नहीं रहा। अरूण पिता भरत चौधरी निवासी मलोडा थाना भाटपचलाना की बाइक एमपी 13 डीबी 6288 बडनगर अस्पताल के सामने से, बंशीलाल पिता शोभाराम निवासी रामपुरिया झाबुआ की बाइक खोप दरवाजा बडऩगर से और श्यामपाल पिता हुपेन्द्र पाल सिंह निवासी लक्ष्मी कालोनी की बाइक घर केसामने से अज्ञात बदमाशों ने चोरी कर ली जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई।

लिंक भेजकर हजारों की धोखाधड़ी

उज्जैन।ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। जवाहर नगर में रहने वाले युवक को लिंक भेजकर बदमाश द्वारा हजारों रुपये की धोखाधड़ी की गई जिसकी रिपोर्ट नागझिरी थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने बताया कि केशर सिंह पिता आत्माराम सिसौदिया निवासी एमआईजी जवाहर नगर नानाखेड़ा के मोबाइल पर मंजीत सिंह नामक व्यक्ति ने पीओपी लिंक आर्डर के नाम पर लिंक भेजी और उसके बाद बैंक खाते से 31200 रुपये निकाल लिये। केशरसिंह ने धारा 420 की रिपोर्ट नागझिरी थाने में दर्ज कराई।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!