सड़क किनारे पलटा ट्रक बरामद, बदमाश पंवासा क्षेत्र के होने की आशंका
उज्जैन। मक्सीरोड़ स्थित दूध फैक्ट्री से दूध पावडर भरकर आगरा जाने के लिये श्री सिंथेटिक्स के पास खड़े ड्रायवर को बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट लिया और उसका ट्रक लेकर भागे। हालांकि पुलिस ने जयगुरूदेव आश्रम के पास से सड़क किनारे पलटा ट्रक बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि रामजीलाल पिता चौकीराम कुशवाह निवासी उद्दा की गली टकुआ थाना इसदत नगर आगरा अपना ट्रक आरजे 11 जीए 7676 लेकर दूध पावडर लेने आया था।
दूध पावडर भरकर आगरा के लिये रवाना हुआ उसी दौरान श्री सिंथेटिक्स फैक्ट्री गेट के सामने मक्सीरोड़ पर अज्ञात बदमाश तिरपाल काटने के बहाने ट्रक पर चढ़ा। रामजीलाल ने इसका विरोध किया तोदूसरे बदमाश ने मारपीट करते हुए उससे बटुआ जिसमें आधार कार्ड व 3900 रुपये रखे थे छीन लिये और दोनों बदमाश ट्रक लेकर चले गये। लूट की सूचना पंवासा थाने को दी। पुलिस ने आरोपियों व ट्रक की तलाश शुरू की। इसी बीच पुलिस को जयगुरूदेव आश्रम के आगे उक्त ट्रक सड़क किनारे पड़ा मिला। टीआई गजेन्द्र पचौरिया ने बताया कि ट्रक बरामद कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। संभावना है कि बदमाश पंवासा क्षेत्र के ही रहने वाले हैं।