सूदखोर से परेशान युवक और परिजन थाने पहुंचे
उज्जैन। अय्याशी पर रुपए उडाना एक युवक को भारी पड़ गया है। युवक ने ३ लाख का कर्जा लिया और सूदखोरों ने 15 लाख रु. वसूल लिए और 25 लाख रु. के एवज कपड़े की दुकान में हिस्सेदारी मांग रहे थे। परिजनों को जब मामले का पता चला तो उसे लेकर थाने पहुंचे थे।
युवक के काका तुलसी बालानी ने बताया कि उनकी वीडी क्लॉथ में कपड़े की दुकान है और इस पर मेरा भतीजा जय बालानी बैठता था। करीब 3 साल पहले यह अपने दोस्त हितेश सोठिया,विवेक सोनी और अन्य के साथ इंदौर की मॉय होटल गया था। यहां इसने करीब 1.40 लाख रु. खर्च कर दिए। इसे चुकाने के लिए उसने 10से 20 प्रतिशत ब्याज दर पर कर्जा लेना प्रारंभ कर दिया।
कर्ज की राशि ३ लाख के अलावा ब्याज के कारण राशि बढ़ती चली गई। ब्याज ही ब्याज में जय ने करीब 15 लाख रु.चुका दिए है और सूदखोर 25लाख रु. और मांग रहे थे। इसके लिए धमकी देने के साथ युवक पर दुकाने में 50 प्रतिशत की हिस्सेदारी मांगी जा रही थी। सूदखोर दबाव बनाने के लिए घर पर आने के साथ जय को गोली मारने की धमकी देने लगे। इससे परेशान होकर उसने आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट लिखा था,जो उसके परिजनों के हाथ लग गया। इसके बाद उसे लेकर चिमनगंज थाने पहुंचे। पुलिस ने आवेदन लेकर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।