बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत
तराना के समीप बुधवार शाम को हुआ हादसा,
पुलिस ने वाहन जब्त किया
उज्जैन। बुधवार की शाम को बाइक से अपने घर जा रहे पिता-पुत्र को बोलेरो चालक ने तेज गति से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया है।
तराना पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम करीब 5 बजे स्टेशन रोड पर कानड़ी पेट्रोल पंप के पास तेज गति से जा रही बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार बालूसिंह पिता चंदरसिंह राजपूत 42 साल निवासी ग्राम डिंगरौदा की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि उसका पुत्र राहुल 22 साल गंभीर घायल हो गया जिसकी बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बालूसिंह और उसका पुत्र राहुल रिश्तेदारी से अपने गांव डिंगरौदा जा रहे थे।
घटना के बाद बोलेरो चालक वाहन छोड़कर भाग गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बोलेरो को जब्त कर लिया है और प्रकरण दर्ज कर चालक की तलाश की जा रही है।