Saturday, June 10, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:त्रिवेणी संग्रहालय से चारधाम पानी की टंकी तक चली निगम की जेसीबी

उज्जैन:त्रिवेणी संग्रहालय से चारधाम पानी की टंकी तक चली निगम की जेसीबी

महाकाल मंदिर के सामने दुकानें हो रही खाली, कुछ लोगों ने पम्पलेट्स चिपकाये

उज्जैन।प्रशासन द्वारा महाकालेेश्वर मंदिर परिसर विस्तार योजना अंतर्गत शासन द्वारा मंदिर के सामने स्थित मकानों का अधिग्रहण किया गया है। इन मकानों को तोडऩे की कार्रवाई आज सुबह शुरू हुई। वहीं त्रिवेणी संग्रहालय से चारधाम पानी की टंकी तक सड़क स्मार्ट सड़क बनाने के लिये 11 मकानों पर नगर निगम की जेसीबी चली। सुबह एक साथ दो स्थानों पर प्रशासन की मुहिम के दौरान अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किया गया।

DFS
त्रिवेणी संग्रहालय के सामने से चारधाम पानी की टंकी तक पूर्व से बने रोड़ को चौड़ा कर इसे स्मार्ट रोड़ बनाया जायेगा। अफसरों ने बताया कि स्मार्ट रोड़ में बिजली, पानी, गैस पाइप लाइन आदि सभी अंडरग्राउण्ड रहेंगे। इस रोड़ के किनारे 11 कच्चे-पक्के मकान और दुकानों के स्ट्रक्चर थे जिन्हें प्रशासन के अफसरों की मौजूदगी में नगर निगम की तोड़-फोड़ गैंग द्वारा जेसीबी की मदद से हटाया गया। प्रशासन द्वारा पूर्व में क्षेत्र के रहवासियों को दुकान-मकान खाली करने के नोटिस जारी किये गये थे।

उज्जैन:6 दिसंबर से महाकाल मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश

addd

इस कारण सुबह तोड़-फोड़ की कार्रवाई में कोई विरोध नहीं हुआ। वहीं दूसरी ओर महाकालेश्वर मंदिर के ठीक सामने स्थित 11 मकान, दुकानों को तोडऩे की कार्रवाई भी प्रशासन द्वारा सुबह शुरू की गई। हालांकि यहां एडीएम, एसडीएम, एएसपी द्वारा मकान मालिकों और दुकानों के किरायेदारों को दुकान, मकान खाली करने की हिदायत दी गई। जिसके चलते लोगों ने रात से ही सामान समेटना शुरू कर दिया। सुबह भी लोग भारी मन से सामान लोडिंग वाहनों में डालकर ले जा रहे थे।

SDFSD
सावधान… दुकान मेरे जीवन यापन का एकमात्र साधन है
प्रशासन द्वारा जिन 11 मकानों का अधिग्रहण किया जा रहा है उनमें दुकानें और होटल संचालित होती हैं। कुछ दुकानदारों ने शटरों पर पम्पलेट्स चिपकाये हैं जिनमें लिखा है सावधान तेलंग भवन महाकाल मंदिर के सामने स्थित तल मंजिल की दुकान में विगत 50 वर्षों से किरायेदार के रूप में काबिज हूं। बिना कोई वैधानिक प्रक्रिया अपनाए इस दुकान में कोई तोडफ़ोड़ करने पर संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। दुकान में मेरा लाखों का सामान पड़ा है। यह दुकान ही मेरे जीवन यापन का एकमात्र साधन है।

IMG20211125090804

हम कहां जाएंगे, कोई नहीं बताता…
महाकाल मंदिर के सामने मकानों के अधिग्रहण में जिन लोगों की दुकानें टूट रही हैं उनकी संख्या करीब 29 है। उक्त लोगों ने कहा कि हमारा रोजगार व रोजी रोटी का साधन छिनने पर प्रशासन के सभी अधिकारियों से वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की लेकिन किसी अधिकारी ने कोई मदद नहीं की। अधिग्रहित किये जा रहे मकानों की सीमा में विट्ठल पंडरीनाथ व बटुक भैरव मंदिर भी हैं। पं. विपिन शर्मा ने बताया कि यह मंदिर पौराणिक महत्व के हैं। प्रशासन चाहे तो इन्हें न तोड़कर संरक्षित कर सकता है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!