उज्जैन। साहित्यिक एवं आध्यात्मिक संस्था कवितायन के तत्वावधान में बुधवार को संस्थापक संयोजक स्व. कवि आनंद के प्रति श्रद्धांजलि समर्पण एवं उनकी पुस्तक ‘कवि आत्मजा कविता’, ‘कवि आनंद यात्रा’ एवं त्रेमासिक पत्रिका ‘कवितायन रसायन’ का लोकार्पण किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. बालकृष्ण शर्मा पूर्व कुलपति विक्रम विवि एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रतीक सोनवलकर एवं डॉ. उर्मि शर्मा रहे। संचालन डॉ. वीरबाला छाजेड़ आचार्य लाडनूं यूनिवर्सिटी ने किया। इस अवसर पर डॉ. क्षमा सिसौदिया, माया वदेका, डॉ. बुधौलिया, पंकजा सोनवलकर एवं आदि उपस्थिति रहे।