Thursday, June 1, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:थम नहीं रहा ONLINE ठगी का सिलसिला

उज्जैन:थम नहीं रहा ONLINE ठगी का सिलसिला

साइबर ठगों ने वारदात का नया तरीका अपनाया

उज्जैन। ऑनलाइन ठगी का सिलसिला थम नहीं रहा है। साइबर ठगों द्वारा वारदात का नया तरीका अपनाया जा रहा है। शहर में सायबर ठगी के दो मामले सामने आए है। खास बात यह की तीनों मामलों में महिलाओं के साथ ठगी की गई है।

प्रकरण एक: क्यूआर कोड स्कैन कराकर संचालक से की ठगी सेना के जवानों को फिजियोथेरेपी करवाने के नाम पर एक महिला के बैंक खाते से 1.12 लाख रुपये गायब होने का मामला सामने आया है। नानाखेड़ा पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि राशि सोनी निवासी महाकाल वाणिज्य केंद्र फिजियोथेरेपी सेंटर संचालित करती हैं। राशि के पास एक व्यक्ति का फोन आया और उसने खुद को सेना का अधिकारी बताया था।

addd

फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि उज्जैन में सेना का कैंप लगना है, जिसमें काफी जवानों की फिजियोथेरेपी करवाना है। राशि ने इसका बिल करीब 38 हजार रुपये बताया था। फोन करने वाले व्यक्ति ने राशि से उसके बैंक की जानकारी ले ली और उसे क्यूआर कोड भेजा था, जिसे स्कैन करने पर महिला के बैंक खाते से 1.12 लाख रुपये निकल गए। मामले को लेकर महिला की शिकायत पर नानाखेड़ा पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है।

प्रकरण दो: बकाया बिजली बिल का मैसेज भेजा रुपए ठगे

माधवनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली बिजली उपभोक्ता को ठगों ने शिकार भी बना लिया। महिला ने लिंक ओपन की वैसे ही उनके खाते से 50 हजार रुपए चले गए। साइबर ठग बल्क में सैकड़ों लोगों को मैसेज भेज रहे हैं कि आपकी बिजली बिल की राशि बकाया है और आज ही भुगतान नहीं किया तो बिजली कट जाएगी।

घबराए लोग मैसेज पढऩे के बाद जब गलती से उक्त लिंक को ओपन करते हैं तो ठगों को यही अवसर उनके खाते को खाली करने के लिए पर्याप्त होता है।

ठग सिर्फ मैसेज पर लिंक ही नहीं भेज रहे, बल्कि कई लोगों को फोन भी लगा रहे हैं। ऋषिनगर निवासी प्रीति पालीवाल ने माधवनगर थाने में धोखाधड़ी की शिकायत की।

पुलिस को बताया कि बिजली भरने के लिए मोबाइल पर फोन आया। इसे रिसीव करने पर संबंधित व्यक्ति ने खुद को बिजली कंपनी का अधिकारी बताते हुए एप डाउनलोड कराया। कहा कि इस एप से बिजली बिल की राशि का भुगतान करें। एप डाउनलोड करते ही खाते से 50 हजार रुपए चले गए।

आश्रम की बाथरूम में दोस्तों को बंद कर बालक भागा

उज्जैन। आश्रम में रहकर वेद और कर्मकांड की पढ़ाई करने वाला बालक सुबह 6 बजे दोस्तों को बाथरूम में बंद कर भाग गया जिसकी सूचना महाकाल थाने पर दी।

आर्यन गोस्वामी पिता सुरेश 15 वर्ष निवासी मां अम्बिका दादूराम आश्रम मूलत: भोपाल का रहने वाला है और 8 दिन पहले ही पढ़ाई के लिये आश्रम में रहने आया था। सुबह 6 बजे आर्यन नृसिंहघाट स्थित सिद्ध आश्रम में जाप करने गया था जहां बाथरूम में दोस्तों को बंद कर भाग गया। आर्यन का पता नहीं चला तो आश्रम कर्मचारी ने महाकाल थाने पहुंचकर गुमशुदगी की सूचना दी। कर्मचारी ने बताया कि वह आश्रम में रहना नहीं चाहता था।

दो युवितयों ने जहर खाया
उज्जैन। अभिलाषा पिता प्रहलाद 26 वर्ष निवासी पोस्टल कालोनी बेगमपुरा ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया जिसे परिजनों ने प्रायवेट अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार जारी है। महाकाल पुलिस ने बताया कि युवती की हालत में सुधार के बाद बयान लिये जाएंगे। इसी प्रकार अशोक पति शिवनारायण 35 वर्ष निवासी सुरजनवासा को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!