Friday, June 9, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:थम नहीं रही बाइक चोरी की घटनाएं…. फिर चार गाडिय़ां चोरी

उज्जैन:थम नहीं रही बाइक चोरी की घटनाएं…. फिर चार गाडिय़ां चोरी

उज्जैन। जिले में बाइक चोरी का सिलसिला थम नहीं रहा है। महाकाल थाना क्षेत्र में कुत्ता बावड़ी इलाके से रामप्रसाद चौधरी निवासी जयसिंह पुरा की मोटरसाइकिल एमपी 13 डी एक्स 2584, माधव नगर थाना क्षेत्र से अजहर खान निवासी लक्ष्मी नगर की मोटरसाइकिल एमपी 37 एम आर 1547 पुलिस सामुदायिक भवन देवास रोड के सामने से चोरी हो गई। इसी प्रकार संतोष परमार निवासी शंकरपुरा की बाइक एमपी 13 एमजे 9614 घर के सामने से कोई चुरा ले गया। शंकरपुरा निवासी अयूब खान की मोटर साइकिल कायथा से चोरी हो गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज किए है।

Screenshot 20220105 164637

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!