कोरोना : जिले में 218 नए संंक्रमित, 139 मरीज स्वस्थ भी हुए
उज्जैन। सावधान! जिले में कोरोना लगातार बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार को उज्जैन में 218 नए संक्रमित मिले हैं, चिंता की बात इसलिए है,क्योंकि एक कोरोना मरीज की मौत हुई है। कोविड थर्ड वेव में पहली ऑफिशल डेथ हैं। जिले में अभी तक 2314 पॉजिटिव मरीज मिले है।
कोरोना संक्रमितो कि संख्या में लगातार वृद्धि के साथ-साथ शहर में कोरोना से संक्रमित 65 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत हुई है। उज्जैन निवासी बुजुर्ग चार-पांच दिन पहले आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में कुछ अन्य बीमारियों के चलते भर्ती हुए थे। इलाज के पहले उनकी आरटीपीसीआर जांच करवाई गई थी।
रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण उन्हें घर पर ही आइसोलेट होने को कहा गया था। जिस बीमारी की वजह से उन्हें आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था उसका इलाज भी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर होना था, लेकिन गुरुवार देर रात बुजुर्ग की तबीयत बिगडऩे पर परिजन उन्हें आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज ले गए। बताया जाता है कि अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही उनकी मृत्यु हो गई। बुजुर्ग की मृत्यु को कोविड बुलेटिन मेंं कोरोना से मृतकों की अधिकृत संख्या में रखा गया हैं। इस तरह उज्जैन में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 171 से 172 हो गई हैं।
कम नहीं हो रही पॉजिटिव मरीजों की संख्या
इधर नए मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। कोरोना की जांच ने पाबंदियों को बेअसर साबित करना शुरू कर दिया है। संक्रमण फैलने की गति यही रही तो आने वाले दिनों में सख्ती तय है।
बताया जाता है कि शुक्रवार भी 225 से अधिक कोरोना पॉजिटिव सामने आएंगे। देर रात जारी कोविड बुलेटिन के अनुसार उज्जैन में एक्टिव कोविड पेशेंट की संख्या बढ़कर 1673 तक पहुंच गई है। उज्जैन शहर में 193, उज्जैन ग्रामीण 03, महिदपुर मेंं 09, बडऩगर 08, तराना 01, घट्टिया में 02, और नागदा में 02 पेशेंट मिले हैं। शुक्रवार को 2110 टेस्ट किए गए। 218 पॉजिटिव निकले। 09 मरीज कोविड केयर सेंटर, डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में 10 मरीज भर्ती हैं। वहीं 1673 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। 139 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।