हाथ कटा तो बैग पर खून के दाग लगे : सीसीटीवी फुटेज में दिखा बदमाश
उज्जैन। महाशक्ति नगर में रहने वाले रिटायर्ड प्राचार्य के घर बदमाश ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश ने जाली वाला गेट काटा, नकूचा खोला और घर में प्रवेश किया। जाते समय बदमाश ने घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। नानाखेड़ा पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है। लक्ष्मीकांत पिता मुंशीलाल द्विवेदी 84 वर्ष निवासी महाशक्ति नगर रिटायर्ड प्राचार्य हैं।
शुक्रवार देर रात 3-4 बजे के बीच अज्ञात बदमाश ने मकान का जाली वाला गेट गैस कटर से काटा और नकूचा खोलकर घर में घुसा। इस दौरान उसका हाथ कट गया और खून भी निकला। बदमाश ने बैग में रखा सोने का मंगलसूत्र व चैन तथा नकद रुपये चुराये। बैग पर खून के दाग लगे। लक्ष्मीकांत द्विवेदी ने बताया कि चोरी की रिपोर्ट नानाखेड़ा थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें एक बदमाश बाउंड्री कूदकर जाते दिखा जबकि दूसरा युवक घर के बाहर खड़ा दिखाई दिया है।