उज्जैन। पुलिस और प्रशासन द्वारा बदमाशों और अपराधियों पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है।
अब तक शहर सहित जिले में कई बदमाशों के मकान जमींदोज किए जा चुके हैं। आज सुबह हेलावाड़ी क्षेत्र में एक बदमाश का मकान पुलिस की मौजूदगी में नगर निगम गैंग ने तोड़ दिया।
एसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि आज सुबह 8 बजे हिस्ट्रीशीटर बदमाश रमीज खान निवासी हेलावाड़ी के मकान को तोड़ा गया।
रमीज पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूटपाट, चोरी सहित विभिन्न धाराओं में कई थानों में प्रकरण दर्ज हैं। रमीज दुर्लभ कश्यप हत्याकांड में भी शामिल था।
बदमाश का मकान तोडऩे के पहले क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। जेसीबी व अन्य संसाधनों से निगम की टीम ने बदमाश रमीज के मकान को तोडऩा शुरू किया। एसएसपी ने यह भी बताया कि बदमाश रमीज के अन्य साथियों पर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी।