Monday, June 5, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:देर रात हादसा...गेहूं से भरा ट्रक पलटा,एक की मौत

उज्जैन:देर रात हादसा…गेहूं से भरा ट्रक पलटा,एक की मौत

देर रात हादसा, गंभीर घायलों को किया इंदौर रैफर…

गेहूं से भरा ट्रक पलटा, ड्राइवर की मौत

उज्जैन। गेहूं से भरा ट्राला देर रात रुईगढ़ा रोड पर पलटी खा गया। दुर्घटना में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसमें बैठे क्लीनर और सहायक ड्राइवर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें इंदौर रैफर किया गया है। भेरूगढ़ पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मेन रोड से ट्राला हटवा कर यातायात सुचारु कराया और ड्राइवर के परिजनों को सूचना दी गोपाल पिता रतनलाल 40 वर्ष निवासी भावगढ़ मंदसौर कल देवास से ट्राले में गेहूं की बोरियां भरकर गुडग़ांव के लिए रवाना हुआ था।

उसके साथ ट्रक में सहायक ड्राइवर श्यामसिंह और क्लीनर विशु भी थे। देर रात करीब १बजे गोपाल अपना ट्राला लेकर रुईगढ़ा रोड से गुजर रहा था तभी संतुलन बिगडऩे से तेज रफ्तार ट्राला पलटी खा गया। दुर्घटना में गोपाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि श्यामसिंह और विशु को राहगीरों ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक उपचार के बाद दोनों को इंदौर रैफर कर दिया। इधर भेरूगढ़ पुलिस सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची।

बीच रास्ते पर बड़े ट्राले को क्रेन की मदद से हटवाकर यातायात सुचारू कराया गया। ट्राला पलटने के कारण उसमें भरी गेहूं की बोरियां सड़क पर फैल गई थी। जिससे यातायात अवरुद्ध हो गया था। आसपास के लोगों ने सहायता कर गेहूं की बोरियों को ट्राले के पास रख दी। पुलिस ने बताया ड्राइवर नशे में था और वाहन की गति अधिक होने के कारण हादसा हो गया। ट्राले से किसी अन्य वाहन को टक्कर लगने की जानकारी अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। दुर्घटना में मृत गोपाल के परिजनों को सूचना दी गई है उनके अस्पताल पहुंचने के बाद शव का पीएम कराया जाएगा

तीन किलोमीटर लंबा लगा जाम
उन्हेल-नागदा रोड पर ट्राला पलट जाने से मुख्य मार्ग पर करीब 3 किमी लंबा जाम लग गया। पुलिस ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद जाम खुलवाया, वहीं क्रेन के देरी से पहुंचने के कारण ट्राले को मेन रोड से हटाने में खासी मशक्कत करना पड़ी। जाम में फंसे लोगों का कहना था कि पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण जाम लंबा होता चला गया और ठंड में अपने वाहनों में बैठे लोगों को खासी परेशानी झेलना पड़ी

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!