Friday, June 9, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:देशमुख हॉस्पिटल में महिला की ऑपरेशन के बाद मौत

उज्जैन:देशमुख हॉस्पिटल में महिला की ऑपरेशन के बाद मौत

परिजनों ने लगाया अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोपी

उज्जैन।देशमुख हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर पर डेंगू बुखार के दौरान महिला मरीज का ऑपरेशन किए जाने के बाद उसकी मृत्यु पर परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाते हुए डॉक्टर सहित अस्पताल प्रबंधकों पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग पुलिस व प्रशासन से की है।

यह था मामला..मीना धाकड़ को पति भारत ने घर के नजदीक देशमुख नर्सिंग होम में उपचार के लिए भर्ती कराया था। अस्पताल के डॉक्टरों ने मीना को डेंगू बुखार में ही 49000 प्लेटलेट्स में उसी दिन ऑपरेशन कर डाला। मरीज के पति को चलते ऑपरेशन में ब्लड का सेम्पल दिया और कहा कि हमारी लेब बंद है हमें आपके मरीज का ब्लड ग्रुप नही पता। आईसीयू में भर्ती रहते भी मरीज ने भारी दर्द की शिकायत की लेकिन किसी भी कर्मचारी या डॉक्टर ने इनकी कोई सुध नहीं ली। इन्होंने एडवांस जमा और मेडीक्लेम का अप्रूवल होने के बाद भरत धाकड़ से जबरन ब्लेंक चेक लेकर रखा। मृत्यु के बाद भी यह चेक नहीं दिया। बाद में विधायक महेश परमार द्वारा काल करने पर ही छोड़ा।

केवल सामान्य बुखार था महिला को..

बलाई समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि जब मरीज को बुखार की अवस्था में भर्ती करते समय किडनी, लीवर हार्ट, बिल्कुल ठीक था तथा हिमोग्लोबिन सामान्य 10 पर था। इसके पश्चात गलत उपचार के कारण सभी अंग हार्ट, किडनी, लीवर ने काम करना बंद कर दिया हिमोग्लोबिन मात्र 5 पर ही रहा। भर्ती के पूर्व डेंगू की स्थिति में मरीज के शरीर के रक्त पेलेटलेट की 50000, 46000 और 79000 क्रमश: हॉस्पीटल की रिपोर्ट के अनुसार था जो कि सामान्य से बहुत कम थे फिर इस अवस्था में का आपरेशन करने का औचित्य नहीं था।

हत्या का केस दर्ज करने की मांग

बलाई समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि आरोपी डॉ. देशमुख के खिलाफ मेडिकल नेगलिजेंसी से हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया जावे व उक्त प्रकरण में समस्त रिकार्ड हॉस्पिटल सीसीटीवी रिकार्डिंग, आईपीडी रिकॉर्ड जब्त किया जावें व हत्या के दोषी अस्पताल के द्वारा शासकीय जमीन पर ताने गए अवैध भवन को मुक्त कराने की कार्यवाही की जाए अन्यथा समाज उग्र आंदोलन को बाध्य होगा।

यह की आईजी से मांग… महिला के पति भारत धाकड़ ने आईजी से आवेदन में मांग की है कि डॉ. स्नेहल देशमुख व संबंधित डयूटी डाक्टर व संचालक पर हत्या की एफआईआर दर्ज की जाए।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!