.उज्जैन।20 नवंबर को कार्तिक मेला ग्राउण्ड में रहने वाली 6 वर्ष और डेढ़ वर्ष की बच्चियों का अपहरण हो गया। परिजनों ने महाकाल थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने केस तो दर्ज किया लेकिन बच्चियों की तलाश नहीं की। 6 वर्ष की बच्ची तो चामुण्डा माता चौराहे पर देवासगेट पुलिस को मिल गई जबकि डेढ़ वर्ष की बच्ची को अज्ञात लोग बाइक पर ले गये।
महाकाल पुलिस ने बताया कि राजेश निवासी कार्तिक मेला क्षेत्र झुग्गी झोपड़ी 20 नवंबर को पत्नी के साथ पन्नी बीनने गया था। उसकी 6 वर्ष और डेढ़ की बच्चियां घर पर थीं। जब वह घर लौटा तो बच्चियां घर नहीं मिलीं। इसकी सूचना महाकाल पुलिस को दी। पुलिस ने गुमशुदगी तो दर्ज की लेकिन बच्चियों की तलाश नहीं की। मंगलवार को 6 वर्ष की बच्ची चामुण्डा माता चौराहा काम्पलेक्स के पास रोती हुई हालत में देवासगेट पुलिसको मिली जिसे महाकाल पुलिस के सुपुर्द किया गया। पुलिस ने बताया कि बालिका से पूछताछ में उसने बताया डेढ़ वर्ष की बहन को मोटर सायकल पर सवार महिला-पुरुष साथ ले गये।
जहरीली शराब के साथ महिला पकड़ाई: नीलगंगा पुलिस ने जहरीली शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट में केस दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि संगीता पति निर्भय सिंह नब्बा को वाकणकर ब्रिज के पास से हाथ भट्टी की जहरीली 5 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त महिला जहरीली शराब का अवैध तरीके से विक्रय कर रही थी।