उज्जैन:दौलतगंज मंडी में शिफ्ंिटग का विरोध, आज मोहलत खत्म

By AV NEWS

उज्जैन। दौलतगंज सब्जी मंडी को शिफ्ट करने का विरोध जारी है। सब्जी व्यापारियों का कहना है कि उन्हें वैकल्पिक स्थान दिए बगैर शिफ्ट करने के लिए कहा जा रहा है। जहां भेजा जा रहा है, वहां असामाजिक तत्वों का बोलबाला है। अवैध वसूली करने वाले सक्रिय हैं।

ऐसे में न तो ग्राहक आएंगे और न दुकानदार सुरक्षित रह पाएंगे। सांसद अनिल फिरोजिया से मुलाकात की है। सांसद ने मदद का आश्वासन दिया है। सब्जी व्यापारी विकास का विरोध नहीं कर रहे हैं। परन्तु सुरक्षित स्थान पर व्यवसाय करने के लिए स्थान की मांग कर रहे हैं। निगम को दूधतलाई और पटवारी स्कूल में जगह देने की मांग की गई है। उधर निगम ने दुकान खाली करने का जो नोटिस दिया, उसकी मियाद आज खत्म हो जाएगी। इसके बाद नगर निगम दुकानों को डिस्मेंटल कर देगा।

Share This Article