उज्जैन। केटर्स के साथ शादी समारोह में धार से आई एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवती ने चिमनगंज पुलिस को मामले में शिकायत की है।
पुलिस ने बताया कि धार की रहने वाली एक युवती वहीं के एक केटर्स ग्रुप के साथ उज्जैन आई थी। इस ग्रुप की प्रमुख भी एक युवती थी। बताया जाता है कि गणेश नगर स्थित एक मेरीज गार्डन में विवाह समारोह के बाद रात को युवती सोने के लिए गई थी।
इसी कमरे में ग्रुप की प्रमुख युवती अपने साथ कुछ युवकों को लेकर पहुंची थी। युवती का आरोप है कि उन युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। मामले की शिकायत युवती ने चिमनगंज पुलिस को की है।