सुबह में निकली प्रभातफेरी, 6 दिनों तक नैतिक शिक्षा
ध्वजारोहण के साथ जैन बाल युवा संस्कार शिक्षण शिविर शुरू
व्यक्तित्व विकास और जैन धर्म के सिद्धांतों से परिचय करवाया जाएगा….
उज्जैन।दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन एवं उज्जैन रीजन के संयोजन में जैन बाल युवा संस्कार शिक्षण शिविर का आयोजन लोकमान्य तिलक स्कूल में किया जा रहा है।
शिविर का शुभारंभ आज सुबह ध्वजारोहण के साथ किया गया। 6 दिनों तक चलने वाले इस शिविर में स्कूली शिक्षा की तरह अध्ययन करवाया जाएगा।
मंगलवार को सुबह 6 बजे फ्रीगंज स्थित दिगंबर जैन पंचायती मंदिर से प्रभात फेरी निकाली गई जो शिविर स्थल लोकमान्य तिलक स्कूल पहुंची। यहां पर बच्चों ने नृत्य के माध्यम से प्रार्थना की।
इसके बाद इंदौर से आई पुष्पादेवी कासलीवाल, कमलेश कासलीवाल, रमेश जैन, जम्बू धवल, प्रकाश छाबड़ा आदि ने ध्वजारोहण कर शिविर का शुभारंभ किया और मंगल कलश की स्थापना व जिनेंद्र पूजन किया गया।
शिविर में स्मार्ट क्लासेस एवं नवीनतम कंप्यूटर तकनीकी द्वारा स्कूली शिक्षा की तरह अध्ययन करवाया जाएगा। अब तक 400 से अधिक प्रविष्ठियां आई है। शिविर में आने जाने के लिए वाहन व्यवस्था की गई है। शिविर के निर्देशक प्रकाश छाबड़ा हैं। यह शिविर निशुल्क है और 8 से 40 वर्ष के विद्यार्थियों के लिए हैं।
शिविर के दैनिक कार्यक्रम
प्रात: 7 से 8 बजे अभिषेक पूजन
प्रात: 8 से 8.30 स्वल्पाहार
प्रात: 8.30 से 1 कक्षाएं एवं प्रश्न उत्तर
रात्रि 8 से 8.45 सामूहिक कक्षा
रात्रि 8.45 से 9.45 सांस्कृतिक कार्यक्रम