Friday, June 9, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन:नकली साइन कर वृद्धा के खाते से रुपए निकाले

उज्जैन:नकली साइन कर वृद्धा के खाते से रुपए निकाले

पुलिस कर रही है जांच

उज्जैन। नकली साइन कर वृद्धा के खाते से 4 लाख रु. निकालने का मामला सामने आया है। वृद्ध महिला ने रिश्तेदार सहित बैंक कर्मचारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। इसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंदौर रोड स्थित ग्राम गोयला खुर्द की 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला अवंता बाई पति स्व. रामसिंह आंजना ने कुछ दिन पहले अपनी जमीन बेची थी।

जमीन बेचकर बैंक महिला को 4 लाख रुपए मिले थे। उसके बेटे विक्रम के साले शंकर पिता मोतीलाल निवासी लक्ष्मीनगर उज्जैन ने एक महिला को घर पर ही बुलाकर अवंता बाई का दस्तावेज और आधार कार्ड ले लिए। महिला ने आरोप लगाया कि शंकर ने कोरे कागज पर मेरा अंगूठा लगवाया और चार लाख रुपए बैंक में जमा करा दिए। महिला को बैंक कर्मियों ने बताया कि शंकर ने नकली साइन करके उनके खाते से 3.95 लाख रुपए निकाल लिए हैं।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!